Connect with us

गाजीपुर

जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता: नेहरू स्टेडियम (ए) गाजीपुर ने फाइनल में अटगांवॉ को हराकर जीती ट्रॉफी

Published

on

गाजीपुर। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर बुधवार को नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार, गाजीपुर के प्रांगण में जूनियर बालकों की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रखर उत्तम, उपजिलाधिकारी सदर गाजीपुर रहे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि का स्वागत अरविंद यादव, क्रीड़ाधिकारी गाजीपुर द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि प्रखर उत्तम ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें कड़ी मेहनत और जनपद का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के लिए प्रेरित किया।

इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। पहले सेमीफाइनल में नेहरू स्टेडियम (बी) गाजीपुर बनाम अटगांवॉ के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अटगांवॉ टीम 2-0 से विजयी रही और फाइनल में स्थान बनाया। दूसरे सेमीफाइनल में करमपुर बनाम नेहरू स्टेडियम (ए) गाजीपुर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें नेहरू स्टेडियम (ए) गाजीपुर ने 4-1 से जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में नेहरू स्टेडियम (ए) गाजीपुर ने अटगांवॉ को 1-0 से हराकर विजेता बनते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में बृजेश कुमार, बृजेश यादव, करन कुमार, नीरज, राहुल पाल, आरजू, मुनीष, आदित्य यादव, और प्रियांशु मौर्या सहित अन्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने दिनेश कुमार को शॉल व पुष्प देकर सम्मानित किया, जिन्होंने गरीब बच्चों को 20 हॉकी स्टिक वितरित कीं।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, नफीस अहमद, कमरुदीन अहमद, योगेंद्र कुमार, अमित सिंह, राजेंद्र यादव, दिनानाथ कनौजिया, राधेश्याम यादव, विनोद कुमार जायसवाल, इंद्रदेव, दिनेश कुमार, विजय, योगेंद्र सिंह, संगीता यादव, मु. मोईन, और इलियास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अंत में अरविंद यादव, क्रीड़ाधिकारी ने सभी आगंतुकों और खिलाड़ियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa