वाराणसी
जुए के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, एक जुआरी गिरफ्तार, तीन बाइक्स जब्त

चौबेपुर (वाराणसी)। बभनपुरा गांव स्थित गंगा किनारे बीती रात जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी के जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार, गांव के रिंगरोड के पास एक अर्धनिर्मित मकान के बाहर बाइक खड़ी कर कई युवक जुआ खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चांदपुर चौकी प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे युवक हड़बड़ा कर भागने लगे, लेकिन एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया।
मौके से पुलिस ने एक बुलेट समेत तीन मोटरसाइकिल जब्त की हैं। पकड़े गए युवक से पूछताछ कर पुलिस फरार जुआरियों की तलाश में जुटी है।
Continue Reading