राष्ट्रीय
जी-20 में इटली की पीएम मेलोनी से मिले प्रधानमंत्री मोदी
G-20 समिट में पीएम मोदी ने कई बड़े नेताओं से की द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने ब्राजील पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। ब्राजील में पीएम मोदी ने दुनिया के कई प्रमुख नेताओं के साथ संवाद कर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली की पीएम मेलोनी से भी मुलाकात हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की पीएम से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) लिखा कि, “रियो डी जेनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के बारे में भी बात की। भारत-इटली की दोस्ती एक बेहतर देश के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।”
G-20 समिट में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिले पीएम मोदी
ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी ने दुनिया के कई प्रमुख नेताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन मुलाकातों को महत्वपूर्ण बताया।
फ्यूचर की प्लानिंग को लेकर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से हुई बातचीत
वाणिज्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य क्षेत्रों में संबंधों में सुधार हुआ। पीएम मोदी ने अपने मित्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात में अत्यंत खुशी भी व्यक्त की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अंतरिक्ष, ऊर्जा और AI जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा हुई। शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक संक्षिप्त बातचीत की थी और वह उनके बगल में बैठे थे।