वाराणसी
जीवित्पुत्रिका पर्व : निर्जला व्रत रखकर पुत्रों के लिए माताओं ने किया पूजन-अर्चन

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रविवार को जीवित्पुत्रिका पर्व बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। पुत्र की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रती महिलाओं ने निर्जल व्रत रखकर विधिविधान पूर्वक पूजन-अर्चन किया। दोपहर बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूजा की थाल हाथ में लिए महिलाएं गाजे-बाजे और डीजे के साथ मंदिरों, तालाबों और सरोवरों के किनारे पहुंचीं और जीवित्पुत्रिका माता की आराधना की।
पूजन के दौरान महिलाओं ने फल, फूल, मिष्ठान आदि चढ़ाए और गन्ने के मंडप के बीच दीप प्रज्वलित कर कथा-श्रवण किया। जीवित्पुत्रिका माता के महत्व से जुड़ी कथाओं को सुनते हुए महिलाओं ने पुत्र की दीर्घायु की मंगलकामना की।घर-घर में पर्व को लेकर हर्षोल्लास का वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर गौर गांव के बंगलाचट्टी स्थित प्राचीन शिव मंदिर, बेनीपुर स्थित शिव मंदिर, मेहंदीगंज, खजुरी, पूरे, अमिनी, रूपापुर, प्रतापपुर, करधना, खालिसपुर, गणेशपुर, भोरखुर्द, भीखीपुर समेत दर्जनों गांवों में महिलाएं पूजन-अर्चन करती दिखाई पड़ीं।