Connect with us

वाराणसी

जीवन में एक बार ही कर सकेंगे हज यात्रा, विशेष शिविर में यात्रियों को दी गई जानकारी

Published

on

वाराणसी। विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार हज कमेटी ऑफ इंडिया ने नया नियम जारी करते हुए बताया कि अब जीवन में एक बार ही हज यात्रा की जा सकती है। इसी जानकारी के तहत हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों के लिए इंडियन सोसायटी फॉर सोशल रिवाल्यूशन एंड एक्शन (इस्सरा) के तत्वावधान में रविवार को अर्दली बाजार स्थित उल्फत बीबी का हाता में विशेष हज शिविर लगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अब्दुल हादी खां ने किया। जबकि हाफिज गुलाम रसूल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कलाम की विशेष जानकारी दी। शिविर में आए औरतों को महिला प्रशिक्षक सैय्यदा खानम, निकहत फातिमा, अनम फातिमा ने हज के अरकानों से रूबरू कराया। पूर्वांचल के 16 जिलों से चुने हज यात्रियों को हज यात्रा 2024 के बारे में जानकारी दी गई। जिसके तहत 100 से अधिक लोगों ने हज यात्रा के लिए निःशुल्क फॉर्म भरें।

कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि, सभी आरजी आजमीन फॉर्म 25 भरकर पहली किस्त 81,800 रुपये स्टेट बैंक या यूनियन बैंक में नौ फरवरी तक जमा कर रसीद ले लें। हज कमेटी द्वारा जारी रिफरेंस नंबर जरूर लिखें, क्योंकि रिफरेंस नंबर के बिना कोई धनराशि बैंक में जमा नहीं होगी। फॉर्म में लगी फोटो की तरह ही एक फोटो पासपोर्ट के पीछे सेलोटेप से चिपकाएं। यदि हज यात्री एचसीओआइ द्वारा कुर्बानी कराना चाहते हैं तो इसका रुपया अलग से जमा करना होगा। मेडिकल फिटनेस के लिए सीबीसी, रैंडम ब्लड सुगर, चेस्ट एक्सरे, केएफटी, ईसीजी जरूर करा लें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page