चन्दौली
जीवक हॉस्पिटल का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर शुरू

चंदौली। डीडीयू नगर कमलापुर एकौनी में जीवक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कई प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किसी भी आम लोगों द्वारा बराबर किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर में 2 दिन की दवा नि:शुल्क और हीमोग्लोबिन, शुगर की जांच भी होगी। इसी के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन बीएचयू के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।
यह नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को होता है। आयुष्मान कार्ड एवं लाल राशन कार्ड धारक मरीजों का निशुल्क इलाज एवं ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपी) द्वारा ऑपरेशन, आंखों में मोतियाबिंद का ऑपरेशन प्रत्येक बुधवार को वरिष्ठ सर्जन द्वारा किया जाता है।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुनील कुमार गौतम ने बताया कि मैं पिछले काफी वर्षों से हर सप्ताह में दो दिन निशुल्क कैंप करता हूं, जिसमें जनपद चंदौली सहित वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर में बराबर निशुल्क कैंप करते आ रहे हैं। यह कैंप इस उद्देश्य से किया जाता है कि पूर्वांचल के लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो और लोग मेरा एवं मेरे हॉस्पिटल का और मेरे हॉस्पिटल के सभी चिकित्सकों से लेकर सभी कर्मचारियों की प्रशंसा करें, व मेरे हॉस्पिटल द्वारा इलाज किए हुए मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हों—यही मैं कामना करता हूं।
अस्पताल में अन्य सुविधाएं इस प्रकार हैं—
मुख्य रूप से पित्त की थैली में पथरी का उपचार, बच्चेदानी का ऑपरेशन, नाक, कान एवं गले के रोगों का इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधा, हड्डी से संबंधित सभी रोगों का इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधा, मोतियाबिंद का ऑपरेशन (फेको विधि द्वारा) किया जाता है। इसके अलावा पेशाब की थैली में पथरी, किडनी में पथरी आदि रोगों के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।
इसी के साथ और भी कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें 5 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष आयुष्मान कार्ड धारकों की बीमारियों का निशुल्क इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा के तहत बीमारियों का निशुल्क इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधा, ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी (सिजेरियन) एवं सामान्य डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है।
अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर इस प्रकार से हैं—मुख्य रूप से डॉक्टर प्रदीप (जनरल फिजिशियन एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ), डॉ. संध्या यादव (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अभिनव सिंह (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर रंजन त्यागी (नेत्र रोग विशेषज्ञ) आदि।
किसी विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6307405610, 9598689029, 9451043933 पर संपर्क कर अस्पताल में इलाज से संबंधित और भी बात कर सकते हैं।