Connect with us

खेल

जीटी ने चेन्नई के लिए मुश्किल की फाइनल की राह, गिल और सुदर्शन ने लूटी वाहवाही

Published

on

आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार 10 मई की रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में जीटी ने सीएसके को हराकर ना सिर्फ अपनी पिछली हार का बदला लिया, बल्कि खुद को प्लेऑफ की दौड़ में भी जिंदा रखा। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए, इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी।

गुजरात टाइटंस ने सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 103 और शुभमन गिल ने 104 रन बनाए। दोनों धाकड़ बल्लेबाजों ने स्टेडियम में खूब चौके छक्के लगाए। गिल और सुरदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 104 गेंद में 210 रन की साझेदारी हुई।

शुभमन गिल 55 गेंद में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके सात छक्के लगाए। तुषार देशपांडे ने 18वें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। डेविड मिलर 16 और शाहरुख ने 2 रन बनाए। चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिए।

232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए। रचिन (1), रहाणे (1) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। एमएस धोनी ने 11 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए।

शिवम दूबे ने 13 गेंद में 21, रविंद्र जडेजा 10 गेंद में 18 और सेंटनर बिना खाता खोले आउट हुए। डेरिल मिचेल और मोईन के बीच चौथे विकेट के लिए 57 गेंद में 109 रन की साझेदारी हुई। मिचेल 34 गेंद में 63 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली 36 गेंद में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page