वाराणसी
जीएसटी छूट का जबरदस्त असर, जीरो डाउन पेमेंट और ईएमआइ ऑफर ने बढ़ाई मांग

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जीएसटी दरों में कटौती का सीधा असर नवरात्र के पहले ही दिन बाजारों में देखने को मिला। लंबे समय से सुस्त पड़े बाजारों में सोमवार को अचानक रौनक लौट आई। दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जमकर खरीदारी हुई। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी रहा।
जानकारी के अनुसार, जिले में पहले ही दिन 1000 से अधिक दोपहिया वाहन, 300 से अधिक कारें और 100 से अधिक तीनपहिया वाहन बिक गए। इसके अलावा, एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और एसी की भी बड़ी मात्रा में बिक्री हुई।
नवरात्र का पहला दिन होने की वजह से सुबह अधिकतर लोग पूजा-पाठ और कलश स्थापना में व्यस्त रहे। दोपहर बाद बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी। वाराणसी ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यूआर सिंह ने बताया कि लगभग सभी शोरूम में ठीक-ठाक भीड़ रही और वाहनों की जमकर बिक्री हुई।
जीएसटी कटौती से बाइक पर 7 से 15 हजार रुपये तक और कार पर 1 से 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। यही वजह रही कि शोरूमों पर ग्राहकों की बुकिंग का भी सिलसिला तेज हो गया।

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी उछाल
रामकटोरा के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि एलईडी टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। 43 इंच टीवी की कीमत 30 हजार से घटकर 27 हजार रुपये हो गई। 55 इंच एलईडी पर लगभग 4500 रुपये की छूट और 65 इंच एलईडी पर 7500 रुपये से अधिक की छूट मिल रही है। वहीं एसी पर ग्राहकों को 3 से 5 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। कई कंपनियां जीरो डाउन पेमेंट और एक ईएमआइ ऑफ जैसे आकर्षक ऑफर भी दे रही हैं। कारोबारियों का मानना है कि दशहरे तक बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।
बड़ी दुकानों पर छूट, छोटी दुकानों पर किचकिच
जीएसटी की नई दरें रविवार आधी रात से लागू हो गई थीं। सोमवार को बाजार खुलते ही ग्राहकों ने कटौती के अनुसार दाम कम करने की मांग की। बड़ी दुकानों और शोरूम में छूट का पूरा लाभ मिला, लेकिन छोटी व अपंजीकृत दुकानों में ग्राहकों को काफी बहस करनी पड़ी। जहां पक्का बिल बना, वहां किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।
शॉपिंग मॉल और बड़ी दुकानों से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को जीएसटी कटौती का साफ लाभ मिला। वहीं रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे नमक, तेल, साबुन, दूध, ब्रेड, पेस्ट आदि छोटी दुकानों से लेने वाले ग्राहकों को ज्यादा फायदा नहीं हुआ।
ग्राहक कर सकते हैं शिकायत
अगर कोई कारोबारी जीएसटी की छूट का लाभ ग्राहकों को नहीं दे रहा है, तो इसकी शिकायत 1915 नंबर पर की जा सकती है। इसके लिए पक्का बिल सबूत के तौर पर रखना अनिवार्य होगा। पहले ही दिन वाराणसी में जिस तरह की बिक्री हुई है, उससे व्यापारी और ग्राहक दोनों उत्साहित हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह रौनक और बढ़ेगी।