वाराणसी
जीआरपी कैंट ने बरामद किया चोरी के सैकड़ो फोन

शनिवार को वाराणसी कैंट जीआरपी की टीम ने चोरी के सैकड़ो फोन बरामद किया। बरामद फोन्स की कुल संख्या 105 है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि, यात्रियों के चोरी हुए मोबाइल के संबध में जो भी लिखित शिकायत प्राप्त हुई उस मामले में सर्विलांस एवं अन्य माध्यमों से 105 मोबाइल्स बरामद हुआ है जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपए है। करीब 34 मोबाइल स्वामियों को उनका खोया मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया है। शेष अन्य लोगों को जानकारी दे दी गई है ताकि वह लोग भी अपना मोबाइल थाने पर आकर प्राप्त कर सकें।
खोया मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। एक व्यक्ति ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मीडिया को बताया कि, हमने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी इस वजह से नया मोबाइल ले लिया था। अब अपना खोया मोबाइल वापस मिलने पर खुशी हुई है। इसके लिए मैं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश प्रजापति, अनूप कुमार सिंह, रामकेवल चौहान, मुकेश कुमार, कांस्टेबल सुमित सिंह एवं सर्विलांस टीम प्रभारी अनुभाग प्रयागराज का भी सहयोग रहा।