वाराणसी
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न, कई अहम निर्देश जारी

वाराणसी । कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में शहरी पीएचसी मदनपुरा के संविदा एलटी कमला सिंह को लापरवाही के कारण कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया। प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) को शत-प्रतिशत पूरा करने और सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर प्रसव कराने के निर्देश दिए गए। टीबी नियंत्रण के लिए प्राइवेट चिकित्सकों से समन्वय कर अधिक मरीजों की जांच सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत हेड काउंट सर्वे को दो दिनों में पूरा करने की समय सीमा तय की गई।
जिलाधिकारी ने सरकारी डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने के निर्देश देते हुए शपथ पत्र अनिवार्य किया और अनुपालन न करने वालों का वेतन रोकने का आदेश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी, विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।