गाजीपुर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव का भव्य विदाई व सम्मान समारोह आयोजित

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, मंडल वाराणसी बनाए जाने पर शिक्षकों में हर्ष
गाजीपुर। जिले के विकास भवन स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षक संगठनों, खंड शिक्षा अधिकारी संघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
समारोह में सैकड़ों शिक्षकों व कर्मचारियों ने एकजुट होकर बीएसए राव का भव्य स्वागत किया। उन्हें पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र एवं 151 किलो वजनी गुलाब व गेंदे की माला से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, महिला शिक्षक संघ, यूटा, बीईओ संघ एवं शिक्षा मित्र संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने बीएसए राव के चार वर्षों के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए उनके द्वारा शिक्षा में किए गए नवाचारों की सराहना की।

वक्ताओं ने बताया कि राव के कार्यकाल में विद्यालय कायाकल्प, छात्र नामांकन, निपुण भारत, खेल प्रतियोगिताओं व 450 से अधिक विद्यालयों में स्मार्ट टीवी स्थापना जैसे उल्लेखनीय कार्य किए गए, जिससे जनपद गाजीपुर का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन हुआ।
बीएसए हेमंत राव को हाल ही में शासन द्वारा पदोन्नत कर मंडल वाराणसी में सहायक शिक्षा निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। अपने भावुक संबोधन में उन्होंने कहा कि गाजीपुर में बिताया गया चार वर्षों का समय विशेष रहा और यहां के शिक्षक व कर्मचारियों के सहयोग से शिक्षा विभाग में सुधार संभव हो सका।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश यादव ने की तथा संचालन डॉ. दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर अनंत सिंह, जय प्रकाश पांडेय, संतोष सिंह, राम प्रताप यादव, दुर्गेश श्रीवास्तव, उदय चंद्र राय, आलोक कुमार, नीलेन्द चौधरी सहित सैकड़ों शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे।