Connect with us

अपराध

जिला जेल में निरुद्ध बंदी को अवैध रूप से गांजा पहुंचाने के मामले मे अभियुक्त गिरफ्तार, 489 ग्राम अवैध गांजा बरामद

Published

on

वाराणसी: मादक पदार्थों की अवैध बिक्री/ तस्करी, अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गोविन्दा पुत्र बुद्धू निवासी मुजफ्फरपुर भभौरा थाना चकिया जनपद चन्दौली को जिला कारागार प्रवेश द्वार के बाहर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 489 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मु0अ0सं0-0291/ 2023 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना 09 नवम्बर 23 को उ0नि0 इमरान खान चौकी प्रभारी जिला जेल थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी को मुखबिरी सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मुलाकात हेतु बन्दी से मिलने आया है और उसके पास नाजायज गाजा है, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 मय हमराह कर्मचारीगण व जिला जेल मुलाकाती लाइन की चेकिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारी व जिला जेल के कर्मचारियों द्वारा मुलाकातियों की लाइन में लगे व्यक्तियों के सामानों की सघनता से चेकिंग की जाने लगी तभी एक व्यक्ति चेकिंग को देख कर मुलाकाती लाइन से निकल कर भागने का प्रयास किया और हिकमत अमली से मौके पर पकड़ लिया गया।

अभियुक्त गोविन्दा ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरे दाहिने हाथ में लटके हुए पारदर्शी पालीथीन मे जो खीरे है इनके अंदर नाजायज गांजा है, जिसको में जिला कारागार में निरुद्ध बंदी मनोज कुमार तिवारी को देने जा रहा रहा था इसलिए पकड़े जाने के डर से मै बन्दी मुलाकाती लाइन से हट कर भागा था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa