पूर्वांचल
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव प्रभात पाण्डेय का निधन
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ओबरा के महासचिव के रूप में भी दे चुके हैं सेवा
सोनभद्र (ओबरा) : जिले से एक और कट्टर कांग्रेसी वरिष्ठ नेता प्रभात पाण्डेय के जीवन का अंत हो गया। जिन्होंने कांग्रेस कमेटी सोनभद्र में अपने कार्यों को लेकर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। जो हमेशा ही पार्टी के हितों को लेकर सदैव तत्परता और निष्ठा के साथ अपना कार्य किया करते थे। साथ ही उन्होंने समाज में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। उनका स्वभाव उनके जीवन में हमेशा ही मिलनसार और खुश मिजाज रहा। उनके जाने के कारण सोनभद्र जिले में एक अपूर्णिय क्षति हुई है। जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।
सोनभद्र जिले से एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कहे या एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी के जीवन का अंत हो गया। कहते हैं की शुरुआत होती है तो अंत भी होता है। आपको बता दें कि, कल शाम अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें वाराणसी के सर सुंदरलाल चिकित्सालय वाराणसी में भर्ती कराया गया। जहां कालरात्रि से ही उनका उपचार चल रहा था। परंतु दोपहर में उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ने की वजह से उनका निधन हो गया।