मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी संग पुलिस अधीक्षक ने मां विंध्यवासिनी धाम का किया निरीक्षण
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मां विंध्यवासिनी धाम का दौरा किया। यह दौरा प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 के मद्देनजर आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को ध्यान में रखते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें, ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें। इसके अलावा, उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर, रेहड़ा चुंगी सड़क, विंध्य विद्यापीठ कॉलेज परिसर में बने रेन बसेरा, पुरानी और नई वीआईपी मार्ग, पक्का घाट मार्ग और परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को शौचालय, पेयजल, रैन बसेरा और वाहन पार्किंग जैसी आवश्यक सुविधाओं में कोई समस्या न हो। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मेले के क्षेत्र में अनावश्यक वाहन प्रवेश न करें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, अधिशासी अधिकारी गोवा लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।