मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने ‘राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा’ परीक्षा की तैयारियों का लिया जायजा

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 आगामी 22 दिसंबर को दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में परीक्षा तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
13 केंद्रों पर होगी परीक्षा
जनपद मिर्जापुर के 13 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों—सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे—में आयोजित की जाएगी। प्रमुख केंद्रों में बिनानी पीजी कॉलेज भरूहना, बीएलजे इंटर कॉलेज, आर्य कन्या पाठशाला, जुबली इंटर कॉलेज, विन्ध्य विद्यापीठ और काशीराम बालिका इंटर कॉलेज शामिल हैं।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नकलविहीन और शांति पूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेटों और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के दौरान अपने मोबाइल स्विच ऑफ न रखें। प्रश्नपत्रों को कोषागार में डबल लॉक में रखा जाएगा और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में वितरित किया जाएगा।
केंद्र के 200 मीटर के दायरे में प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में ध्वनि विस्तारक यंत्रों और फोटोस्टेट की दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। रोडवेज, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले ही बंद हो जाएगा।
सुबह की पाली में प्रवेश सुबह 8:00 बजे से 8:45 तक और दोपहर की पाली में दोपहर 1:00 बजे से 1:45 तक होगा।
मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, शौचालय और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला पुलिसकर्मियों द्वारा इनक्लोजर में की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा कक्षों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे कार्यशील हों और आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक बीआर पटेल ने परीक्षा संचालन संबंधी नियमों की जानकारी दी। बैठक में उप जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।