मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए वह अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने मरीजों के इलाज, दवाओं की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था और खानपान सुविधाओं की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कुछ खामियां पाई गईं, जिन्हें जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, 500 किलोवाट के सोलर प्लांट के प्रस्ताव पर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
Continue Reading