वाराणसी
जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यो की तैयारी बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय हुई। उन्होंने ईआरओ और बीआरसी आपरेटरों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांग वोटर्स, ओल्ड एज वोटर्स के नामों की कटौती की जाये, तो उसका स्पष्ट कारण का उल्लेख करें। इसके लिए हर ईआरओ अपने बूथ क्षेत्र में जाकर फील्ड वेरिफिकेशन जरूर करायें।
उन्होने निर्वाचक नामावलियों से नाम डिलीट करने हेतु फील्ड वेरिफिकेशन पर जोर देते हुए पूछा कि डेथ और शिफ्टेड वोटर्स का वेरिफिकेशन बीएलओ किस प्रकार से करते हैं। विधानसभावार हाउस टू हाउस किये गये सत्यापन कार्यों का विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पोलिंग स्टेशनों पर एएमएफ सुविधाओं की जानकारी ली और स्थलीय सत्यापन करते हुए ईआरओ और बीआरसी आपरेटरों को डाटा बेस तैयार करने का निर्देश दिया।
