पूर्वांचल
जिलाधिकारी ने गड्ढामुक्ति कार्य की प्रगति पर की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में मार्गों के अनुरक्षण (गड्ढामुक्ति) के संबंध में संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
कार्यदायी विभाग प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सिटी और लालगंज विकास खण्डों के गड्ढामुक्त मार्गों का सत्यापन पूरी तरह से कराया जा चुका है, जबकि अन्य विकास खण्डों के मार्गों का सत्यापन शेष है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तीन विकास खण्डों का सत्यापन कर आख्या प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने सभी अधीनस्थों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वे निरीक्षण कर गड्ढामुक्त या क्षतिग्रस्त मार्गों की सूची तैयार कर अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को भेजें। अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी को सूचित किया कि 153.54 किलोमीटर मार्ग पर पैच मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि निर्माण खण्ड-2 में 82 किलोमीटर पर कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गड्ढामुक्ति कार्य की योजना और प्रगति की मार्गवार सूची, जीपीएस फोटोग्राफ के साथ, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सतीश कुमार, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड दो ए.के. पाण्डेय, सहायक अभियंता बी.के. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।