Connect with us

पूर्वांचल

जिलाधिकारी ने की राजस्व कार्यो की समीक्षा, निस्तारण के निर्देश

Published

on

मऊ। शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सबसे पहले जनपद की खाली चारागाह जमीनों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर इन जमीनों का चिन्हांकन कर चारा बोने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

तहसीलों में लंबित आरसी की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसके शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया।

समीक्षा के दौरान जीएसटी संग्रहण की स्थिति पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने तहसीलों के कोर्ट में लंबित पुरानी फाइलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही और अधिकारियों से खाली समय में इन फाइलों को पढ़ने और उनकी तिथियों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पांच वर्ष से अधिक पुरानी फाइलों की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और मंडलायुक्त के निर्देशों का हवाला देते हुए इनके शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया।

Advertisement

धारा 34 के तहत पांच वर्ष से अधिक पुराने मुकदमों में तहसील सदर और मोहम्मदाबाद में ज्यादा मामलों के लंबित होने पर संबंधित उप जिलाधिकारियों को तेजी से निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa