Connect with us

गाजीपुर

जिलाधिकारी ने की आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा

Published

on

गाजीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जनपदस्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आईजीआरएस पोर्टल, तहसील दिवस और थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना था।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। विकास खंड मुहम्मदाबाद के नोनहरा क्षेत्र और भदौरा विकास खंड के ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया। इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता (जल निगम ग्रामीण), अधिशासी अभियंता (विद्युत प्रथम एवं तृतीय), जिला पंचायत राज अधिकारी और सहायक खंड विकास अधिकारी भदौरा का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध होना चाहिए। अधिकारी खुद शिकायतकर्ताओं से संवाद करें और उनकी संतुष्टि सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आईजीआरएस प्रणाली को अधिक प्रभावी और जनहितैषी बनाने पर जोर दिया गया है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पांडेय, डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी, परियोजना निदेशक राजेश यादव, डीसी मनरेगा ईडीएम विनय सिंह, सभी विकास खंड अधिकारी और सहायक खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa