पूर्वांचल
जिलाधिकारी ने किया शहर का निरीक्षण, साफ-सफाई और अतिक्रमण पर दियें सख्त निर्देश
मीरजापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार सुबह शहर के विभिन्न इलाकों का पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने फतहा घाट से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, कचहरी तिराहा, रमईपट्टी तिराहा और पुलिस लाइन तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित किया कि कहीं अवैध अतिक्रमण न हो। उन्होंने सुबह सैर पर निकले नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और पुरुषों से संवाद किया और उनकी कुशलता की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा या परेशानी नहीं हो रही है।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर में प्रतिदिन सफाई की जाए और कहीं भी गंदगी न दिखाई दे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अतिक्रमण की गई सड़कों और जमीनों को तुरंत अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।
इस निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल भी उपस्थित थे।