मऊ
जिलाधिकारी के नेतृत्व में समाधान दिवस, 82 शिकायतों में से 12 का निस्तारण
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अगुवाई में तहसील मधुबन में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दिन कुल 82 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 का निस्तारण तत्काल किया गया। इसके अलावा, 8 शिकायतों का समाधान तुरंत करने के लिए टीमों को मौके पर भेजा गया।

इन शिकायतों में से अधिकतर, यानी 58 शिकायतें राजस्व विभाग से थीं, जबकि 8 शिकायतें पुलिस विभाग से जुड़ी थीं, और बाकी 16 शिकायतें विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित थीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जन शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक इलमारन, उप जिलाधिकारी मधुबन, तहसीलदार मधुबन, क्षेत्राधिकारी मधुबन और अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।
