आजमगढ़
जिलाधिकारी के आदेश पर पंचायत सहायक पर मुकदमा दर्ज

आजमगढ़। जनपद के विकास खंड ठेकमा के ग्राम पंचायत वागपुर में तैनात पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर यासिर खान पर गंभीर अनियमितताओं और शासकीय कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगा है। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ओम प्रकाश सिंह की तहरीर पर बरदह थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि शासन के निर्देशानुसार यासिर खान को एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने न केवल इस आदेश की अवहेलना की बल्कि अन्य पंचायत सहायकों को भी भड़काकर कार्य में बाधा डाली। उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने संगठन बनाकर सहकर्मियों को गुमराह किया, पंचायत भवन में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के बाद अनुपस्थित रहे और उच्चाधिकारियों से अमर्यादित भाषा में बात की। इतना ही नहीं, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों की आईडी हैक कर फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने की बात भी सामने आई है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यासिर खान ने 391 सेवाओं के नाम पर जनता से 11,730 रुपये वसूले, लेकिन यह धनराशि ग्राम पंचायत के ओएसआर खाते में जमा नहीं की। इसको धन गबन का मामला माना गया है।
आरोप है कि उनके इन कृत्यों से जिले में चल रहे एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति पर प्रतिकूल असर पड़ा है।जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी ने बरदह थाने में प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर यासिर खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।