मऊ
जिलाधिकारी की बैठक, 100 दिवसीय टीबी अभियान शुरू
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के संबंध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में टीबी के मरीजों की पहचान करने के लिए 100 दिवसीय अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य टीबी स्क्रीनिंग की संख्या बढ़ाना,आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में नि:क्षय शिविर लगाना और आशा एवं संगनी को टीबी के लक्षणों से अवगत कराना है। साथ ही लक्षणयुक्त व्यक्तियों की प्राथमिकता से नैट जांच करना, नैट मशीनों का सही उपयोग, मोबाइल मेडिकल यूनिट का सही तरीके से प्रयोग और स्क्रीन किए गए घरों में लोगों को जागरूक करना भी इस अभियान का हिस्सा है।
इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के सहयोग से जन भागीदारी बढ़ाने की योजना है ताकि टीबी रोगियों का सही इलाज किया जा सके और उन्हें नि:क्षय मित्र के रूप में जोड़ा जा सके। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को टीबी के उन्मूलन में सहयोग देने के निर्देश दिए और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे निर्धारित कार्यों को समय से पूरा करें।
साथ ही उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी को टीबी के लक्षणों के बारे में सभी संबंधित विभागों को अवगत कराने और इलाज से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी देने के निर्देश भी दिए।टीबी के प्रमुख लक्षणों में दो सप्ताह से अधिक खांसी आना, लगातार बुखार रहना, रात में पसीना आना, मुंह से खून आना, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, वजन कम होना, भूख न लगना, थकान होना, और गर्दन में गिल्टी या गांठ आदि शामिल हैं।
इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर नि:शुल्क इलाज करवाना चाहिए। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।,