शिक्षा
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में छात्रों को वितरित हुआ स्मार्टफोन
गाजीपुर। श्री स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के तहत माता तेतरा देवी सच्चिदानन्द गर्ल्स पीजी काॅलेज, अलीपुर, मदरा जखनियां में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में 594 छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज के युग में युवाओं के लिए स्मार्टफोन जीवन का आधार है। जिसके द्वारा युवा वर्ग देश-विदेश की खबरें, पढ़ने-लिखने की सुविधा इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन से छात्राओं को ज्यादा सुविधा मिलेगी क्योंकि गांव मे बच्चियों को बाहर नहीं निकलने दिया जाता है। यह स्मार्टफोन उन लोगो के लिए आत्मनिर्भर बनने की सुविधा उपलब्ध कराकर शिक्षित करने में मददगार साबित होगा।
उन्होंने आगे कहा कि, इसके सकारत्मक तथा नकारात्मक उपयोग हैं, लेकिन आप इसका दुरूपयोग न करके सदुपयोग करें। आप लोग इसका उपयोग करके शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनें जिससे जिले का नाम रोशन हो। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने निर्वाचन के प्रति छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि, जो भी छात्राएं 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी हैं, वह सभी फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं। आप लोग मतदान मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।
वहीं प्रबंधक अटल कुमार सिंह ने कहा कि, मैंने जिलाधिकारी से इस कार्यक्रम में आने के लिए आग्रह किया था। उस आग्रह को आपने स्वीकार कर यहां उपस्थित हुई, इसके लिए पूरा प्रबंध समिति एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्राओं के द्वारा आपका अभिनंदन है की आपने इतना बहुमूल्य समय इस विद्यालय के परिसर और छात्राओं को आशीर्वाद के रूप में दिया।
वहीं प्रबंधक ने यह भी कहा कि, छात्राएं अपने प्रतिभा से अगर कहीं आगे बढ़ती हैं या अच्छे पदों पर जाती हैं तो कहीं न कहीं गुरु और संस्था का मान बढ़ता है। तब उस समय विद्यालय चलाना सार्थक माना जाता है। जब अपने बीच की कोई छात्रा अधिकारी बन जाती है। उस समय शिक्षक और प्रबंधक दोनों अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह, राजेश भारद्वाज प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ मनोज सिंह प्रबंधक ओम ग्रुप जखनिया-गाजीपुर, प्रबंधक अटल कुमार सिंह, झूना सिंह ,कैलाश नाथ वर्मा, प्रधानाचार्य डॉक्टर एके सिंह एवं सहयोगी के रूप में राम प्रकाश उर्फ गुल्लू, अभय कुमार, अजीत सिंह काली, विकासखंड अधिकारी जखनियां, विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहें।