गाजीपुर
जिलाधिकारी कार्यालय का बाबू 20 हजार की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

गाजीपुर। जिलाधिकारी कार्यालय के सचिवालय में तैनात एक बाबू को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी प्रेमा शंकर सिन्हा ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी। उन्होंने बताया कि 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनका जीपीएफ भुगतान लंबित था। कार्यालय में वेतन पटल देख रहे कर्मचारी अभिनव कुमार ने जीपीएफ पास कराने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी।
इस मांग से परेशान होकर प्रेमा शंकर सिन्हा ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। टीम ने योजना बनाकर शुक्रवार को अभिनव कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया और उसे कोतवाली ले गई। इस कार्रवाई पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।