गाजीपुर
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जनता की समस्याएं
गाजीपुर। तहसील जखनियां में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सोमवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनता की फरियादें सुनीं। इस दौरान राजस्व और पुलिस विभाग की टीमों को मौके पर जाकर शिकायतों का निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों को गंभीरता से लेकर शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित किया जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जिन मामलों में उच्चाधिकारियों की संस्तुति आवश्यक हो, उनकी रिपोर्ट तुरंत तैयार कर प्रेषित की जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी जखनियाँ, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा समेत पुलिस और राजस्व विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
