चन्दौली
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की शिकायतें

सकलडीहा (चंदौली)। सकलडीहा कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लग्हे ने आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
समाधान दिवस के दौरान भूमि विवाद से जुड़ी कई शिकायतें सामने आईं। जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजने के निर्देश दिए ताकि मौके की स्थिति का तत्काल निरीक्षण कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान फाइलों के निरीक्षण में कुछ खामियां भी पाई गईं, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए।
एक वृद्ध महिला द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने हल्का इंचार्ज को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
हालांकि सुबह के समय समाधान दिवस की शुरुआत में संबंधित अधिकारियों की अनुपस्थिति से व्यवस्था में शिथिलता देखी गई, जिससे उपस्थित फरियादियों में नाराजगी रही। वहीं, प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल लगातार जनशिकायतों का अवलोकन कर समाधान की कोशिश करते नजर आए।
समाधान दिवस में राजस्व विभाग की टीम की उपस्थिति भी अपेक्षाकृत कम रही, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि आगे से सभी विभागीय अधिकारी समय पर उपस्थित हों तथा समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित कर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कुछ अधिकारियों की लापरवाही इस प्रयास को प्रभावित कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल, उपनिरीक्षक धर्मदेव सिंह, राणा यादव, जगदीश यादव, नईबाजार चौकी इंचार्ज विजय राज, कानूनगो सहित कुछ लेखपाल एवं अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।