वाराणसी
जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा ने सोमवार को वाराणसी जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल की सुरक्षा, प्रशासनिक व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं और बंदियों की दिनचर्या का गहन अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव से व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली और निर्देश दिया कि समस्त संचालन जेल मैनुअल के अनुसार ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैरकों में जाकर बंदियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। कुछ बंदियों द्वारा बताई गई शिकायतों के समाधान हेतु जेल प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल अस्पताल का जायजा लिया और दवाओं की उपलब्धता तथा चिकित्सकीय व्यवस्था की पड़ताल की। किचन में जाकर बंदियों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। महिला और अल्पवयस्क बंदियों के बैरक में जाकर उनकी स्थिति का भी मूल्यांकन किया गया।
जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में जाकर निगरानी प्रणाली की समीक्षा की और हवालात कार्यालय में अभिलेखों की जांच भी की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कारागार की व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण में एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बंदियों से संवाद कर उनकी विधिक समस्याओं के समाधान हेतु समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।