Connect with us

वाराणसी

जिम ट्रेनर पर युवती से छेड़छाड़-मारपीट और ब्लैकमेलिंग का आरोप, एफआईआर दर्ज

Published

on

वाराणसी। जिले के लोहता थाना क्षेत्र में एक युवती ने जिम ट्रेनर निखिल सिंह पर छेड़छाड़, मारपीट और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, निखिल ने उसे शारीरिक संबंध के लिए मजबूर करने की कोशिश की और विरोध करने पर उसकी मारपीट भी की।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह केराकपुर स्थित एक जिम में वर्कआउट करने जाती थी, जहां निखिल ट्रेनर था। निखिल ने बार-बार उससे जबरन बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन जब उसकी हरकतें नहीं रुकीं, तो युवती ने जिम जाना छोड़ दिया। इसके बाद निखिल ने उस लाइब्रेरी में भी उसका पीछा करना शुरू कर दिया, जहां वह पढ़ाई करती थी। वहाँ उसने उसे परेशान किया और गुपचुप तरीके से वीडियो बना लिया। बाद में इस वीडियो का उपयोग कर निखिल ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू किया और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।

युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने लाइब्रेरी छोड़ दी और अपने घर में स्थानांतरित हो गई, तो निखिल वहां भी पहुँच गया। निखिल ने न केवल अश्लील हरकतें कीं, बल्कि थप्पड़ मारते हुए उसका मोबाइल भी छीन लिया और उसके परिचित को झूठे आरोप लगाते हुए फोन किया, यह कहकर कि वह उसके साथ होटल में संबंध बना चुकी है।

लोहता थाना के थानाध्यक्ष ने पुष्टि की है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa