वाराणसी
जाल और खाने का लालच देकर मंदिर-पार्क से पकड़े जा रहे बंदर

वाराणसी में सावन के दौरान नगर निगम की ओर से बड़े पैमाने पर बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर सहित शहर के विभिन्न इलाकों से अब तक 500 बंदरों को पकड़ा जा चुका है। पकड़े गए बंदरों को चंदौली के चकिया क्षेत्र के जंगलों में छोड़ा गया है। शहर के 100 वार्डों में करीब 20 हजार से ज्यादा बंदरों की मौजूदगी है। पहले केवल विशेष अवसरों पर इन्हें पकड़ा जाता था, लेकिन अब यह अभियान नियमित रूप से चल रहा है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर रोजाना नगर निगम की टीम बंदरों को पकड़ने के लिए रवाना होती है। स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर के हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों पर भी त्वरित कार्रवाई की जाती है। नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष पाल के अनुसार, मंदिर, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाल बिछाकर खाने-पीने का सामान रखकर बंदरों को पकड़ा जाता है।