गाजीपुर
जाम के झाम का केंद्र बना राजमार्ग-31

पूर्वांचल एक्सप्रेस व नए गंगा पुल से बढ़ा दबाव
मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र सीमा के अंतर्गत गुजरने वाले राजमार्ग-31 पर आए दिन पाँच किमी तक जाम लगना रोज़ की बात हो गई है। जब से पूर्वांचल एक्सप्रेस और भरौली से बक्सर के बीच गंगा नदी पर बने नए पुल का आवागमन चालू/खोल दिया गया है तभी से आए दिन इस राजमार्ग पर जाम लगना आम बात हो गई है और किसी-किसी दिन जाम न लगना आश्चर्य की बात हो गई है।
आज ही दिन के 2:30 बजे के आसपास क्षेत्र के बढनपुरा चट्टी के दोनों ओर दो लारियों के राजमार्ग पर अचानक खराब हो जाने के कारण चट्टी के पश्चिम ओर मच्छटी और पूर्व की ओर सलारपुर तक भयंकर जाम लगा रहा। जाम इतना भयंकर था कि चार पहिया वाहनों के आवागमन की तो बात दूर, मोटरसाइकिल से कट-छट कर आवागमन करने में लोगों को दो घंटे से अधिक का समय लग जा रहा था। हालांकि राजमार्ग-31 के ट्रैफिक कर्मचारियों एवं भांवरकोल थाने के पुलिस वालों ने आवागमन/जाम खोलने के लिए तत्परता दिखाई और संयोगवश बिगड़ी लारियों के बन जाने से पाँच बजे के आसपास आवागमन चालू हो सका।
बताते चलें कि जब से पूर्वांचल एक्सप्रेस पर परिचालन शुरू हुआ तभी से जाम लगना शुरू हो गया है। जाम लगने का मुख्य कारण यह है कि बिहार, बंगाल आदि राज्यों को जाने वाले तथा पंजाब, हरियाणा व उप्र से आने-जाने वाले वाहनों के लिए यह राजमार्ग-31 काफी शॉर्टकट पड़ता है। इस राजमार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन होता है लेकिन सड़क की चौड़ाई बढ़ाई नहीं गई। राजमार्ग-31 की चौड़ाई जब बढ़ा दी जाएगी तब जाम की समस्या अपने आप हल हो जाएगी।