बलिया
जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित का अनशन की चेतावनी

रसड़ा (बलिया)। ग्राम सुल्तानीपुर निवासी समीर कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने रसड़ा थाना क्षेत्र में अपनी जान पर मंडरा रहे खतरे को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। समीर का कहना है कि 12 दिसंबर 2024 को उनके पट्टीदारों – सत्यनारायण सिंह, अनूप सिंह, मनीष सिंह और दिलीप सिंह – ने जान से मारने की नीयत से उन पर गोली चलाई थी। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें वाराणसी से लेकर जयपुर तक इलाज कराना पड़ा।
इस संबंध में रसड़ा थाने में मु.अ.सं. 625/2024 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन पीड़ित के अनुसार पुलिस अब तक मुख्य आरोपी अनूप सिंह को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि अन्य दो आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं और एक ही अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई है।
समीर सिंह ने आरोप लगाया कि 21 अप्रैल 2025 को अनूप सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट कैंपस में खुलेआम घूमता रहा, जिसकी सूचना उन्होंने उपनिरीक्षक रामाशंकर को दी, लेकिन उन्होंने फोन काट दिया और बार-बार संपर्क करने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यही नहीं, पुलिस अधीक्षक बलिया के PRO से संपर्क करने पर भी बात अनसुनी कर दी गई।
पीड़ित ने यह भी बताया कि उक्त आरोपी पहले भी उनके स्व. दादा की हत्या और बहन के अपहरण जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। ऐसे में समीर सिंह ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर पुलिस सुरक्षा की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे अपने पूरे परिवार के साथ रसड़ा थाने पर आमरण अनशन शुरू करने को विवश होंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर मामले में ढिलाई बरत रही है, जबकि आरोपी अनूप पर ₹25,000 का इनाम घोषित है और कोर्ट से धारा 82 व 83 की कार्रवाई भी हो चुकी है।
समीर सिंह ने चेताया – “अगर कुछ हुआ तो जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।”