गोरखपुर
जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर। खोराबार थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह दोनों आरोपी हाल ही में प्लांट कर्मियों पर हुए हमले में शामिल थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया और जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों प्लांट के चालक और इंचार्ज पर कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ते में घात लगाकर हमला किया था। ट्रक लेकर लौट रहे कर्मियों पर चार पहिया वाहन सवार करीब 6-7 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में खोराबार थाने में हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
खोराबार पुलिस ने घटना की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरों की मदद से हमले में शामिल दो मुख्य आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हैं — विशाल चौधरी (पिता: राजकुमार चौधरी), निवासी लहसड़ी थाना रामगढ़ताल, और राहुल (पिता: बुंदेलाल चौधरी), निवासी लहसड़ी टोला भागलपुर थाना खोराबार।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। बाकी फरार साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खोराबार थाना प्रभारी ने बताया कि इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत है और पुलिस की सख्ती का सकारात्मक असर इलाके में देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
