गाजीपुर
जानलेवा गड्ढों से मिली राहत, समाजसेवी अंजनी ने कराया समतलीकरण

स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस, समाजसेवी के प्रयासों की सराहना
नंदगंज (गाजीपुर)। जिले के नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ पर वाराणसी-गाजीपुर के मुख्य सड़क के बीच में राज्य सेतु निगम द्वारा बड़ी गाड़ियों को रोकने के लिए बड़े-बड़े पत्थर रखकर अवरुद्ध कर दिया गया था। जिससे सड़क के दोनों तरफ पटरी पर जानलेवा गड्ढा होने से लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही थी। दोपहिया वाहन तो किसी तरह निकल जाते थे, लेकिन छोटे चार और तीन पहिया वाले वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतें होती थीं। जल्दबाजी के चक्कर में कई वाहन पलट जाने से अनेक लोग घायल हो चुके हैं। यही नहीं, अगल-बगल के दुकानदारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
इधर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा था। इस जटिल समस्या को संज्ञान में लेकर बेलासी गांव निवासी समाजसेवी तथा देवकली ब्लॉक चतुर्थ के जिला पंचायत प्रत्याशी अंजनी कुमार यादव ‘गौरव’ सुपौत्र स्व. गामा यादव ने मंगलवार को ट्रैक्टर द्वारा सड़क के दोनों तरफ ईंटों का टुकड़ा व राबिस गिरवाकर तथा मजदूरों द्वारा गड्ढे को भरवाकर समतल करा दिया। जिससे लोगों को अब आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी।
समाजसेवी अंजनी कुमार गौरव द्वारा कराए गए इस जनहित कार्य से स्थानीय व आने-जाने वाले लोगों ने खुशी प्रकट करते हुए अंजनी को धन्यवाद दिया। उनके साथ बरहपुर प्रधान प्रतिनिधि कुश सिंह, अमन जायसवाल, चौधरी यादव, छोटू, रामसूरत तथा राजेश आदि लोग मौजूद रहे।