मनोरंजन
जस्टिन बीबर ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में बांधा समां, बॉलीवुड को नचाया अपने इशारे पर

केटी पेरी और रिहाना को भी मिली थी भारी भरकम फीस
रिपोर्ट – शुभम कुमार सिंह
मुंबई। अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपनी गायकी से चार चांद लगा दिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों की शानदार प्रस्तुति दी जिसे सुनकर देसी-विदेशी मेहमान झूम उठे। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जस्टिन बीबर को खूब चीयर अप किया। अनंत-राधिका के भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के द ग्रैंड थिएटर में हुआ।
संगीत समारोह में जस्टिन बीबर ने एक से बढ़कर एक हिट्स गाना गया। ‘बेबी’, ‘सारी’, ‘लव योरसेल्फ’, ‘नो ब्रेनर,’ ‘कोल्ड वॉटर,’ ‘व्हाट डू यू मीन’, और ‘ब्वायफ्रेंड’ जैसे चार्टबस्टर गाने पर बॉलीवुड झूम कर नाचा। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस संगीत समारोह की कुछ झलकियां अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की हैं।
सूत्रों के अनुसार, पॉपस्टार जस्टिन बीबर को इस संगीत समारोह में गाने के लिए एक करोड़ डॉलर (करीब 83.51 करोड़ रुपये) रकम दिया गया है। इस संगीत समारोह में परफॉर्मेंस देने के बाद जस्टिन बीबर लॉस एंजिल्स रवाना हो गए।
बता दें कि, इससे पहले जून के महीने में हुए अनंत-राधिका के क्रूज पार्टी समारोह में पाप गायिका केटी पेरी ने भी परफार्म किया था। उन्हें लगभग 45 करोड़ रुपये मिले थे। उससे पहले जामनगर में हुए प्री-वेडिंग समारोह में गायिका रिहाना ने परफार्म करने के लिए 74 करोड़ रुपये भारी भरकम फीस ली थी।