चन्दौली
जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सकलडीहा (चंदौली)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताजपुर के (माथा पर) गांव में जर्जर सड़क को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन और नारेबाजी किया। ग्रामीणों का कहना था कि बीते लंबे समय से गांव आने वाली सड़क जर्जर है, जिस पर आए दिन ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए हैं, जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि ताजपुर के (माथा पर) गांव जाने के लिए 900 मीटर लंबी सड़क 20 वर्ष पूर्व बनाई गई थी। इसमें करीब 600 मीटर पक्की और 300 मीटर ईंट की खड़जा की सड़क बनाई गई है। लेकिन विडंबना यह है कि दोनों सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। इस सड़क पर गांव के साथ ही एक निजी विद्यालय का भी संचालन किया जाता है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भरे होने से गहराई का पता नहीं चलता, जिससे स्कूली छात्र सहित ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं स्कूल बस भी हिचकोले खा रही है। लोगों का कहना है कि रात में तबीयत खराब होने पर मरीजों को ले जाने में काफी कठिनाई होती है। सबसे अधिक परेशानी वृद्ध, महिलाओं और बच्चों को होती है। हमेशा दुर्घटना को लेकर आशंका बनी रहती है।
इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों से की गई, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। लोगों ने चेताया कि जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान सुनील यादव, कैलाशनाथ प्रजापति, असरफ अली, पप्पू खरवार, रामभरोस पासवान, बिनोद प्रजापति, हीरा प्रजापति, संतोष यादव, जब्बार आलम सहित पुरुष और महिलाएं रही।