गाजीपुर
जर्जर पुल पर चलना दूभर, हादसों की संख्या में इजाफा

गाजीपुर। जनपद के शादियाबाद क्षेत्र के मनिहारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा बरईपार में नहर पर बना पुल अपनी बदहाली की कहानी बयां कर रहा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित इस पुल की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। पुल की रेलिंग टूट चुकी है, जिससे आवागमन में लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह पुल भरुकां और सलेमपुर समेत कई गांवों को जोड़ता है, जिससे इस पुल पर रोजाना भारी आवाजाही होती है। यह पुल देवकली पंप कैनाल से सवास फाटक बरईपार होते हुए बल्लीपुर तक जाता है। लेकिन वर्षों से पुल की मरम्मत नहीं होने के कारण हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते अब तक इस पुल की मरम्मत नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल की खराब स्थिति के कारण अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके, संबंधित विभाग कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है।
मनोरंजन का केंद्र बना खतरनाक पुल, प्रशासन की खामोशी पर सवाल
बरईपार गांव का यह पुल न केवल आवागमन का महत्वपूर्ण जरिया है, बल्कि गर्मियों में आसपास के लोग यहां मनोरंजन के लिए भी इकट्ठा होते हैं। इसे ‘बरईपार पुल’ के नाम से जाना जाता है। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि पुल कभी भी ढह सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल की स्थिति का सर्वेक्षण कर मरम्मत कराने की मांग कई बार उठाई गई है, लेकिन सिंचाई विभाग ने अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। लोग अब प्रशासन की निष्क्रियता से आक्रोशित हैं और जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
बरईपार के निवासियों ने प्रशासन और सिंचाई विभाग से जल्द से जल्द पुल की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि किसी भी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।