वाराणसी
जरूरतमंद महिलाओं में साड़ियां वितरित
वाराणसी। जनपद के चोलापुर विकासखंड के हाजीपुर गांव स्थित साईं बाबा प्रांगण में इस वर्ष भी जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया गया। समाजसेवी नित्यानंद चौबे के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बरसाती चौबे चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस सेवा कार्य के तहत हाजीपुर, कटारी, बबियाव और देईपुर समेत आधा दर्जन गांवों की महिलाओं को साड़ियां दी गईं।
इस आयोजन के दौरान मंदिर के महंत बाबा उमेश दास, संदीप चौबे और नितेश चौबे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस पुनीत पहल ने समाजसेवा और जरूरतमंदों की मदद का संदेश दिया, जिससे लोगों में आपसी सहयोग और परोपकार की भावना और मजबूत हुई।
Continue Reading