खेल
जय शाह बने ‘आईसीसी’ के नए चेयरमैन, एक दिसंबर से संभालेंगे पद

बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी के अगले अध्यक्ष चुने गए हैं। अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई का कामकाज संभाल रहे जय शाह एक दिसंबर 2024 से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे। आईसीसी ने एक आधिकारिक बयान में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि, जय शाह 1 दिसंबर, 2024 को यह पद संभालेंगे। 20 अगस्त को, यह घोषणा की गई कि वर्तमान ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले तीसरे कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाएंगे और नवंबर में अपना कार्यकाल खत्म होने पर पद छोड़ देंगे।

जय शाह अभी 35 साल के हैं। वह आईसीसी के अध्यक्ष बनने वाले 5वें भारतीय हैं। इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं। जगमोहन डालमिया 1997 में पहले एशियाई आईसीसी अध्यक्ष चुने गए थे।
Continue Reading