चन्दौली
जयदेश को आम जनता की आवाज बनाने का संकल्प
समाचार पत्र और न्यूज़ चैनल के चंदौली कार्यालय का हुआ उद्घाटन
चंदौली। जयदेश राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र और न्यूज़ चैनल के चंदौली कार्यालय का शुक्रवार को फीता काटकर संस्था के अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर जयदेश टीम ने संकल्प लिया इसे आम जनता की आवाज बनाएंगे।
जन-जन से जुड़े मुद्दों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। उद्घाटन के अवसर पर न्यूज़ चैनल के एडिटर एंड चीफ सुभाष चंद्र सिंह, जयदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संपादक रामाश्रय सिंह, संस्था के प्रबंध निदेशक सुमित जायसवाल, निर्देशक अरुण कुमार सिंह, चंदौली के ब्यूरो चीफ धीरेंद्र सिंह, गाजीपुर के ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र मिश्रा समेत अजीत कुमार जायसवाल, तौसीफ खान, सेनापति कुमार मौर्य, हनुमान केसरी, उमेश दुबे, राम मनोहर तिवारी, रफीक खान, गणेश प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद अख्तर अली, लॉरेंस सिंह, अनुराग यादव आदि लोग मौजूद रहे हैं ।
धीरेंद्र सिंह कई समाचार पत्र से जुड़े रहे हैं। उन्होंने जयदेश हिंदी दैनिक और न्यूज़ चैनल को चंदौली के साथ-साथ बिहार के नौ जिलों में प्रसारित करने का काम शुरू किया है और भविष्य में उन्होंने वादा किया की पटना से लेकर पूरे बिहार में इसका प्रसार किया जाएगा।