गाजीपुर
जमीन विवाद में बेटे ने माता-पिता और बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला

भाई को नागवार गुजरी बहन की हिस्सेदारी, वारिस बनने की चाहत में बना हत्यारा
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव के अहीरपुरवां टोला में रविवार की सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने अपने मां, बाप और बहन की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी के अनुसार, आरोपी अभय यादव ने जमीन को लेकर हुए विवाद में अपने पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम (36) को कुल्हाड़ी से बुरी तरह घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब तक पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक तीनों की हालत गंभीर हो चुकी थी। इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद और सीओ सिटी शेखर सिंगर मौके पर पहुंचे। पुलिस बल के साथ उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण घरेलू विवाद है। बताया जा रहा है कि एक महीने पहले शिवराम यादव ने अपनी बेटी कुसुम के नाम 15 बिस्वा जमीन लिख दी थी। इसी को लेकर घर में लगातार तनाव बना हुआ था। शिवराम यादव के पास कुल तीन बीघा जमीन थी।
पड़ोसियों ने बताया कि कुसुम की शादी 15 साल पहले हुई थी, लेकिन उसके पति ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद से वह अपने माता-पिता के साथ मायके में रह रही थी। आठ साल पहले उसकी दूसरी शादी हुई, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर से मायके लौट आई और वहीं रहने लगी। भाई अभय को बहन का यूं मायके में रहना और जमीन मिलना रास नहीं आया।

बताया गया कि इसी नाराजगी में रविवार की सुबह अभय यादव ने अपने मां, बाप और बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सभी को दौड़ा-दौड़ाकर लहूलुहान कर दिया गया। घटना के तुरंत बाद वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है और इसी कारण यह ट्रिपल मर्डर हुआ है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।