अपराध
जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली। जनपद के बबुरी क्षेत्र के परनपुरा गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बबुरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बबुरी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि परनपुरा गांव में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। घटना की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के परनपुरा गांव निवासी ममता का गांव के ही रहने वाले एक परिवार से जमीन का विवाद था। गुरुवार को दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बाद में एक पक्ष ने ममता की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। मां की पिटाई होता देख महिला का पुत्र बीच-बचाव करने पहुंचा। इस दौरान दबंगो ने उसकी भी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।