वाराणसी
जमीन का रुपये वापस मांगने पर मारपीट का झूठा आरोप
चौबेपुर (वाराणसी)। जमीन के लिए दिए गए दो लाख रुपये वापस मांगने पर विपक्षी द्वारा मारपीट का झूठा आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त, वाराणसी को शिकायती पत्र देने का मामला सामने आया है। पीड़ित संजीवन कुमार मौर्या, पुत्र कृष्ण कुशवाहा, निवासी चिरईगांव, ने रविवार को सहायक पुलिस आयुक्त के समक्ष चौबेपुर में आयोजित चौपाल में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में संजीवन ने बताया कि सुधि राम प्रसाद, पुत्र स्वर्गीय मक्खन, निवासी बरियासनपुर, ने अपनी आराजी नंबर 683/1, मौजा अकथा, परगना शिवपुर की जमीन का हवाला देते हुए उनसे बयाने के तौर पर 2 लाख रुपये नगद ले लिए। जब संजीवन ने जमीन के बैनामे की बात की तो राम प्रसाद टालमटोल करने लगे। जब संजीवन ने अपने पैसे वापस मांगे, तो राम प्रसाद ने मारपीट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और उनके खिलाफ थाना में झूठी शिकायत दर्ज कर दी, जबकि घटना के दिन संजीवन जौनपुर में अपने निजी काम से गए हुए थे।