गोरखपुर
जमीन अधिग्रहण को लेकर गीडा प्रशासन पर असंवैधानिक कार्रवाई का आरोप, आंदोलन की चेतावनी
गोरखपुर। गीडा ग्रामीण विधानसभा व सहजनवा विधानसभा के पिपरौली ब्लाक अंतर्गत तमाम गांवों की जमीनों को गीडा प्रशासन द्वारा असंवैधानिक तौर पर औंने पौने दामों पर कब्जा करने का नोटिफिकेशन जारी करने के खिलाफ एक हफ्ता पहले सैकड़ो किसानों व काश्तकारों के साथ गीडा के जिम्मेदार अफसरों से मिलकर उन्हें पत्रक देकर उक्त अधिसूचना को रद्द करने की मांग किया था।
शासनादेश के तहत काश्तकारों के सहमति पर ही किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा सकती है जबकि अधिकतम किसानों ने नोटरी ब्यान हल्फ़ी देकर के जमीन अधिग्रहण के प्रति अपनी असहमति व्यक्त कर चुके हैं ।
एक हफ्ते में गीडा प्रशासन द्वारा रिस्पांस ना मिलने पर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी गोरखपुर से मिला तथा पत्रक देकर गीडा प्रशासन द्वारा जबरन जमीनों को लिए जाने के लिए जारी नोटिफिकेशन अधिसूचना को निरस्त करने की मांग किया। मांग पूरी न होने पर हजारों किसानों की संख्या में काश्तकारों और किसानों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी गीडा प्रशासन की होगी।
