गाजीपुर
जमानियां स्टेशन बाईपास रेलवे क्रॉसिंग पर भीषण जाम, पूरी रात फंसे रहे वाहन

जमानियां (गाजीपुर)। जिले के जमानियां स्टेशन बाईपास पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास NH-24 सड़क पर गुरुवार की देर रात एक ट्रक का गुल्ला टूट गया। इससे अचानक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और देखते ही देखते भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई।
रातभर फंसे रहे वाहन
ट्रक सड़क के बीचों-बीच खड़ा हो गया, जिससे दोनों ओर का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। देर रात से लेकर सुबह तक वाहन चालक और यात्री सड़क पर ही फंसे रहे। जाम की वजह से लोगों को घंटों तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर पैदल निकलने को मजबूर हो गए, लेकिन सड़क की स्थिति इतनी खराब थी कि पैदल चलना भी आसान नहीं रहा।

सड़क की हालत बेहद खराब
स्थानीय लोगों ने बताया कि NH-24 का यह हिस्सा लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। गड्ढों और टूटे हुए हिस्सों से गुजरना बेहद मुश्किल होता है। हालात ऐसे हैं कि यह समझना मुश्किल हो जाता है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा। आए दिन इसी वजह से वाहन खराब होते हैं और दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।
सुबह पुलिस ने खोला जाम
लगातार शिकायतों के बाद शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे जमानियां स्टेशन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी द्वारा ट्रक को किनारे कराया और फंसे हुए वाहनों को धीरे-धीरे निकालकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू कराया।
लोगों की मांग
स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की तुरंत मरम्मत कराई जाए और रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थायी समाधान निकाला जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।