गाजीपुर
जमानियां रोडवेज बस स्टैंड पर अवैध पार्किंग, प्रशासन मौन

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन रोडवेज बस स्टैंड और उसके आसपास अवैध पार्किंग की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। रोडवेज बस स्टैंड के आस पास ऑटो, ई-रिक्शा और निजी वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े रहते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। स्थिति यह है कि रोडवेज बसों के आने-जाने का रास्ता तक कई बार अवरुद्ध हो जाता है।

यात्रियों का कहना है कि बस स्टैंड पर उतरते ही उन्हें अव्यवस्था और जाम का सामना करना पड़ता है। कई बार यात्रियों को अपना सामान लेकर जाम में ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल ही निकलना पड़ता है। स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने बताया कि आए दिन लगने वाले जाम से उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण वाहन मालिकों के हौसले बुलंद हैं। न तो कोई चालान की कार्रवाई हो रही है और न ही कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि रोडवेज बस स्टैंड के आसपास नियमित अभियान चलाकर अवैध पार्किंग पर रोक लगाई जाए।