Connect with us

गाजीपुर

जमानियां बाजार से हटा अतिक्रमण, जेसीबी की गर्जना से हिले दुकानदार

Published

on

एसडीएम ज्योति चौरसिया के नेतृत्व में चला अभियान

जमानियां (गाजीपुर) जयदेश। शहर के मुख्य स्टेशन बाजार इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के नेतृत्व में बरेसर नहर से लेकर सब्जी मंडी, गांधी चौक, गल्ला मंडी और राधा कृष्ण मंदिर मार्ग तक सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान नाली और सड़क किनारे पसरे अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई। दुकानदारों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने फैलाए गए सामान को प्रशासन ने हटवाया।

अभियान के दौरान एसडीएम ज्योति चौरसिया ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि वे नाली या सड़क की पटरी पर कोई भी सामान न रखें, अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चालान भी किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि गांधी चौक से लेकर राधा कृष्ण मंदिर मार्ग तक की सड़क पहले से ही संकरी है। दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने के कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और आपातकालीन वाहनों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

इस अभियान में प्रशासन पूरी सख्ती के साथ मैदान में उतरा। मौके पर तहसीलदार रामनारायण वर्मा, क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी, उपनिरीक्षक अरुण कुमार, नरेंद्र कुशवाहा, राजेंद्र पटेल, नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी, कोतवाली पुलिस बल समेत अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

प्रशासन ने यह भी संकेत दिया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page