गाजीपुर
जमानियां पुलिस ने 25 हजार के इनामिया अपराधी को दबोचा

गाजीपुर। जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानियां पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामिया वांछित अपराधी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, देवैथा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक वांछित इनामिया अपराधी खरगशीपुर उर्फ नई बाजार क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अशोक कुमार (25 वर्ष) पुत्र इद्रीश नट, निवासी तेहरा चौराहा, थाना बिहिया, जिला भोजपुर (बिहार) के रूप में हुई है।
Continue Reading