गाजीपुर
जमानियां पुलिस ने दो वांछित वारंटियों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानियां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक राजकुमार यादव की टीम ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध फौजदारी मुकदमा संख्या 287/04, धारा 147, 323, 504, 506, 452 भादंवि के तहत मामला पंजीकृत है। यह मामला माननीय अपर सिविल जज (जू0डि0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट, कक्ष संख्या-7, गाजीपुर के न्यायालय में विचाराधीन है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है –
1. शिवमूरत पुत्र विन्ध्याचल, निवासी धनौता, थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 70 वर्ष।
2. नथूनी पुत्र हरिनन्दन, निवासी धनौता, थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 65 वर्ष।
पुलिस टीम ने दोनों को उनके ग्राम धनौता से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार यादव मय हमराह शामिल रहे। थाना पुलिस का कहना है कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।